आगरालीक्स ..Agra News : आईएमए, आगरा के चुनाव में आज नामांकन पत्रों की जांच होगी, अधिकांश पदों पर सहमति न बनने से छह अक्टूबर को होगा मतदान। ( IMA, Agra Election 2024 : Nomination Form scrutinized today)
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा के चुनाव के लिए 113 नामांकन किए गए। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. रवि मोहन पचौरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद शाम को सूची जारी की जाएगी।
29 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे, इसके बाद 29 सितंबर को ही आइएमए, आगरा की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। छह अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी पर सुबह नौ से शाम छह बजे तक मतदान होगा।