आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डॉक्टरों की संस्था आईएमए के आज चुनाव हैं। प्रेसीडेंट इलेक्ट सहित अन्य पदों पर रोचक मुकाबला है, रात को नतीजे घोषित किए जाएंगे। जानें प्रत्याशियों के बारे में। ( IMA, Agra Election 2024 : Voting today for 7 post, 1560 doctor’s cast vote )
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए, आगरा के चुनाव के लिए मतदान रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी पर सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा। सुबह नौ से शाम छह बजे तक आईएमए के सदस्य 1560 डॉक्टर मतदान करेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रवि मोहन पचौरी के अनुसार प्रेसीडेंट इलेक्ट के पद पर डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. पंकज नगाइच के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और वैज्ञानिक सचिव के पद पर चुनाव होगा। मतदान करने के लिए फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा।
प्रत्याशी
आइएमए, आगरा प्रेसीडेंट इलेक्ट (एक पद) डॉ. हरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. पंकज नगाइच
उपाध्यक्ष (दो पद) डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. योगेश सिंघल
सचिव (एक पद) डॉ. अरुण जैन, डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा
कोषाध्यक्ष ( एक पद) डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. मुकेश भारद्वाज
संयुक्त सचिव (दो पद )डॉ. गौरव गंगवार, डॉ. करन आर रावत, डॉ. संगीता चतुर्वेदी
सांस्कृतिक सचिव ( एक पद) डॉ. अमिता कुशवाहा, डॉ. रिंजू शर्मा
वैज्ञानिक सचिव ( एक पद) डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. निहारिका मल्होत्रा