IMA, Agra protest against right to health bill today #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आज डॉक्टर काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखेंगे, जानें क्या है मामला, राइट टू हेल्थ का क्यों कर रहे हैं विरोध। सोशल मीडिया को बनाएंगे माध्यम।

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल लागू किया गया है। इसके तहत इमरजेंसी केस में मरीज से निजी अस्पतालों में पैसे नहीं लिए जाएंगे, उनका इलाज किया जाएगा। जिन मरीजों के पास बिल के पैसे नहीं होंगे, उनका इलाज होने के बाद सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। आइएमए इसका विरोध कर रहा है। आइएमए सचिव डॉ. पंकज नगाइच का कहना है कि डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
शाम चार बजे आईएमए भवन पर बैठक
आईएमए, आगरा की शाम चार बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक में राइट टू हेल्थ बिल पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सोशल मीडिया पर कमेंट करेंगे, फोटो भी अपलोड करेंगे।