Monday , 3 February 2025
Home आगरा IMA, Agra Sport event 2022 : More than 175 doctor’s & their family members participate #agra
आगराबिगलीक्स

IMA, Agra Sport event 2022 : More than 175 doctor’s & their family members participate #agra

आगरालीक्स ….आगरा के डॉक्टर भी खूब दौड़े, शतरंज की चाल पर चाल चली, स्वीमिंग से लेकर लॉन टेनिस में भी हाथ अजमाए।

आईएमए आगरा द्वारा रविवार को दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल में डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इवेंट-2022 का आयोजन किया गया। स्वीमिंग, चैस, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और रस्साकशी सहित 9 खेल प्रतियोगिताओं में 175 से अधिक चिकित्सकों और उनके परिवारी जनों ने जोश और दमखम का प्रदर्शन किया। आईएमए आगरा के प्रेसिडेंट डॉ. ओपी यादव, सेक्रेटरी डॉ. पंकज नगायच और खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता ने हर प्रतियोगिता के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रेसिडेंट डॉ. ओपी यादव ने कहा कि ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी लाइफ़स्टाइल पर आधारित बीमारियों से लड़ने, मोटापा कम करने और इम्युनिटी बढ़ाने में खेलकूद का अहम योगदान है।


सचिव डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि समाज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले चिकित्सक का खुद स्वस्थ और फिट रहना बेहद जरूरी है। इसी भावना के तहत यह खेल आयोजन किया गया है।
इस दौरान डॉक्टर अरुण जैन, डॉक्टर नीतू चौधरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अरविंद यादव, डॉक्टर आलोक मित्तल, डॉ. अश्विनी यादव, डॉ. अनिल यादव, डॉक्टर अपराजिता गोयल, डॉक्टर विजय सिंह, डॉक्टर हैप्पी वर्मा, डॉ. समीर शर्मा, डॉक्टर विक्रम अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, डॉक्टर अमित गोयल और डॉक्टर हेंमेंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉक्टर ओपी यादव और डॉक्टर पंकज नगायच ने संचालन किया।
ये रहे विजेता..
स्वीमिंग पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल में डॉक्टर राघव गुप्ता, डॉक्टर मुदित खुराना, डॉ. सार्थक दीक्षित, 50 वर्ष उम्र पुरुष वर्ग में डॉ. राजीव गुप्ता, डॉक्टर संजीव अग्रवाल और डॉ. अरुण चतुर्वेदी, महिला वर्ग में डॉक्टर मालविका गुप्ता, डॉ. रुपाली खुराना और डॉ. स्मिता कुलश्रेष्ठ, किड्स वर्ग में शिवम सिकरवार, अलौकिक गुप्ता और विहान टंडन क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
टेबल टेनिस महिला वर्ग में मालविका, अभिश्री और रूपाली, किड्स वर्ग में सक्षम, इशिका गर्ग और इशिता अग्रवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज में डॉक्टर अशांक गुप्ता, डॉक्टर सचिन चावला और डॉक्टर दिनेश गर्ग क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Husband did not get high heel sandals, the wife got angry and reached the police…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब, पति ने ऊंची हील वाली सैंडल नहीं दिलाई तो गुस्सा हो...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

आगरा

Basant festival celebrated in the Halwai Ki bageechi, Agra and also played Holi with flowers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में वसंत उत्सव में मां सरस्वती के पूजन व हवन संग...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...