आगरालीक्स …..आगरा को पीएम मोदी सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा से उम्मीद हैं, डॉक्टर चाहते हैं कि आगरा मेडिकल के क्षेत्र में बडा हब बने। यहां एम्स बने, एम्स न बन पाए तो एसएन को ही एम्स का दर्जा दे दिया जाए। सरकारी डॉक्टरों के साथ मिलकर निजी डॉक्टर रिसर्च करें, इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। इसी सिलसिले में गुरुवार रात को आईएमए के पदाधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से क्रिस्टल सरोवर होटल में मुलाकात की, उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया, आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेएन टंडन, डॉ सुनील शर्मा, डॉ आरसी मिश्रा, डॉ पवन गुप्ता, डॉ सुधीर धाकरे, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ आलोक मित्तल, डॉ पंकज नगाइच और पूरन डावर मौजूद रहे।
Leave a comment