आगरालीक्स ….आईएमए की पासिंग आउट परेड में 355 कैडेट में आगरा के लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार टॉपर रहे, उन्हें स्वार्ड आफ आनर और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी आईएमए, देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई। परेड के निरीक्षण अधिकारी उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने परेड की सलामी ली। भारतीय सेना को 355 युवा अधिकारी मिल गए। इसके साथ ही मित्र देशों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए।
आगरा के प्रवीण कुमार को टॉप करने पर गोल्ड मेडल ( Agra’s lieutenant Praveen Kumar won Sword of honour & Gold Medal )
पासिंग आउट परेड में आगरा के कहरई इंद्रजीतपुरम के रहने वाले प्रवीण कुमार को टॉप करने पर गोल्ड मेडल और
स्वार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया। प्रवीण कुमार ने राजकीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर से पढ़ाई की, राजस्थान बोर्ड में 10 वीं टॉप किया। उनका 2020 में एनडीए में चयन हो गया, तीन साल का प्रशिक्षण लेने के बाद 2023 में आईएमए में प्रवेश लिया और एक साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें पासिंग आउट परेड में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। उन्हें इन्फैंट्री में तैनाती दी गई है।
सेना को बनाया लक्ष्य
प्रिंटिंग प्रेस के संचालक मनोज कुमार और गीता के बेटे प्रवीण कुमार ने सेना को लक्ष्य बनाया। इसके बाद तैयारी शुरू की, उन्होंने 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। प्रवीण कुमार की बड़ी बहन प्राची और छोटा भाई पंकज है।
पीओपी में शामिल हुए खेरागढ़ के प्रभात शर्मा
खेरागढ़ के गांव बिधौली के रहने वाले प्रभात कुमार शर्मा भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, लेफ्टिनेंट प्रभात शर्मा को सिख रेजीमेंट में तैनाती दी गई है।