Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
In Kasganj BJP Braj area president sent a threatening letter demanding extortion of one crore, case against two people
आगरालीक्स… आगरा मंडल के कासगंज में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमाके के उड़ाने की धमकी का पत्र भेजा। पुलिस में हड़कंप।
कासगंज स्थित कार्यालय पर मिला पत्र
भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के कासगंज में नदरई गेट स्थित कार्यालय पर यह पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है।
भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने कराया मुकदमा
इस संबंध में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष माहेश्वरी ने कासगंज की सदर कोतवाली सदर में रिपोर्ट दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 28 फरवरी 2023 को उनके कार्यालय पर रजिस्ट्री डाक से प्रेषक हैदर अली सिढ़पुरा का एक पत्र मिला।
पैसे नहीं देने पर धमाके से काम तमाम की धमकी
इस पत्र को उन्होंने एक मार्च की शाम चार बजे खोलकर देखा। पत्र में लिखा था कि एक करोड़ रुपया भेजना है, नहीं तो एक धमाके में तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा। तुम्हें पैसा ऑनघाट पुल पर पहुंचाना है। वहां पहुंचकर मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है। और यह भी बताएं कि पैसा कब तक पहुंचा देंगे, नहीं तो बुरा होगा। पत्र के अंत में साकिर के नाम से हस्ताक्षर थे।
आरोपियों की तलाश की जा रही
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।