प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम अनुराधा के नेत्रत्व में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर में सेफृटी फुटवियर इंडिया लिमिटेड के मारूति स्टेट स्थित फर्म पर सर्वे किया। विभाग की दूसरी टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया, सिकंदरा स्थित रियल फुटकेयर इंडिया के दस्तावेज खंगाले। जबकि तीसरी टीम ने गजानन नगर स्थित स्कॉलर शूज पर सर्वे की कार्रवाई की। आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम देर रात तक सर्वे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।
Leave a comment