इसके डायरेक्टर अशोक जैन, महेंद्र जैन व प्रमोद जैन आदि प्रमुख हैं। कंपनी के विभिन्न जगहों पर कार्यालय व फैक्ट्री हैं। जिनमें संजय प्लेस, कैलाशपुरी, ग्वालियर व दिल्ली स्थित कार्यालय, मालनपुर भिंड व धौलपुर, अरतोनी स्थित फैक्ट्री, जयपुर हाउस, भरतपुर हाउस, सूर्यनगर स्थित घरों पर सुबह नौ बजे से छापा मारा है। जांच मेंं अकाउंट ऑफ बुक्स, जमीनी मामलों में किए लेनदेन आदि की जांच की जा रही है। बड़े सरेंडर की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। जमीनी मामलों में कई जगह निवेश हुआ है। खासकर आइपीओ लगातार मुनाफे में जा रहा है। बीते वित्तीय वर्ष कंपनी को दो करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। बावजूद इसके कंपनी ने आय के अनुरूप रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं।
Leave a comment