मुंबईलीक्स… भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारत ने शुभा के नाबाद अर्द्धशतक की दो विकेट पर 136 रन बनाए।
मंधाना और शैफाली के विकेट जल्द गिरे
भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच टेस्ट मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज से शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की सलामी जोड़ी ज्यादा देरतक नहीं टिकी। स्मृति मंधाना 17 रन बनाकर 25 के स्कोर पर आउट हो गईं। शैफाली वर्मा भी 19 रन बनाकर 47 के स्कोर पर आउट हुईं।
शुभा ने जेमिमा के संग पारी को संभाला
इसके बाद सतीश शुभा और जेमिमा रोड्रिक्स् ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को संभलकर खेलने के साथ तेजगति से खेलना जारी रखा। लंच तक शुभा 55 रन बनाकर और रोड्रिक्स 37 रन बनाकर नाबाद खेल रही थीं।