Wednesday , 15 January 2025
Home Sports India tightened its grip on England on the very first day of the final test, danced before the spin of the spinners, Kuldeep took five wickets till tea
Sportsटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

India tightened its grip on England on the very first day of the final test, danced before the spin of the spinners, Kuldeep took five wickets till tea

धर्मशालालीक्स…भारत ने अंतिम टेस्ट में भी इंग्लैंड पर शिकंजा कसा। कुलदीप यादव ने आधी टीम को समेटा। चाय तक आठ विकेट गिरे।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच आज धर्मशाला में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड ने संभल कर खेलते हुए 64 रन बना लिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों के बाद एक छोर से अश्विन को लगाया। बाद में कुलदीप को मौका दिया। कुलदीप ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लंच से ठीक पहले ओली पोप को भी आउट कर दिया। भारत का इस समय स्कोर 100 रन पर दो विकेट हो गया था।

लंच के बाद भी कुलदीप यादव इंग्लैंड के ऊपर छा गए और एक बाद एक अपना शिकार बनाते रहे। बीच में रजेंद्र जडेजा ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आउट कर कुलदीप की ओर मदद की।

अश्विन और जॉनी ब्रेस्टो का 100वां टेस्ट

भारत के टॉप ऑफ स्पिनर आर अश्विन का यह 100 वां टेस्ट है। इस मौके पर कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की विशेष कैप भेंट की। इस मौके पर उनके परिजन भी मौजूद रहे। साथ ही इंग्लैंड के जॉनी ब्रैस्ट्रो भी अपना 100वां टेस्ट  मैच खेल रहे हैं.

देवदत्त को मिली टेस्ट कैप

इससे पहले भारत की ओर से देवदत्त पडिड्कल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, उन्हें रजत पाटीदार के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में रखा।

अश्विन ने भी दो विकेट झटके

इंग्लैंड ने चाय तक आठ विकेट पर 194 रन बना लिए थे। चाय से पहले अश्विन ने दो विकेट झटकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...