पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, क्योंकि बाद में स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साफ कर दिया है कि यदि बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो अंक तालिका में आगे रहने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यानी ऐसा होता है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
बांग्लादेश रैंकिंग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमों से नीचे है। टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स है, जिससे भारतीय बल्लेबाज आसानी से पार पा सकते हैं। बांग्लादेश के पास बड़े मैच का ज्यादा अनुभव नहीं है और उपमहाद्वीप के बाहर उनका प्रदर्शन फीका रहा है।
टीमें –
भारत – शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
बांग्लादेश – तमिम इकबाल, इमरूल काएस, सौम्य सरकार, महमदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, अराफात सनी/नासिर हौसेन, मशरफे मुर्तजा, रूबेल हौसेन और तास्कीन अहमद।
– See more at: http://www.jagran.com/news/national-cricket-world-cup-second-quarter-final-between-india-and-bangladesh-12179625.html?src=p1#sthash.GxlSmiRW.dpuf
Leave a comment