Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
High Grade 104 fever in Viral, Precautions & Treatment
आगरालीक्स.. High Grade Fever News : आगरा में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, 104 तक बुखार पहुंच रहा है। पैरासीटामोल की टैबलेट से भी आराम नहीं मिल रहा है। ( High Grade 104 fever in Viral, Precautions & Treatment)
आगरा में वायरल संक्रमण से हाई ग्रेड फीवर आ रहा है, बच्चों से लेकर युवाओं को पहले दिन 102 से 104 फारेनहाइट बुखार आ रहा है। इससे परेशानी होने लगी हैं, दिमाग में सूजन के साथ ही दौरे पड़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज हाई ग्रेड फीवर की समस्या के साथ पहुंच रहे हैं। गंभीर हालत में पहुंच रहे मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है।
पानी की पटटी रखने से ही आराम
बुखार में पैरासीटामोल टैबलेट देने से भी आराम नहीं मिल रहा है। ऐसे में डॉक्टरो द्वारा पूरे शरीर पर पानी की पटटी रखने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अन्य समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं लेने के लिए कहा जा रहा है। इस मौसम में वायरल के साथ ही कई अन्य संक्रमण में भी बुखार आता है और सभी की दवाएं अलग अलग हैं।