Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
India’s Under 30 watchlist: Agra’s Ishendra on 74th, Firozabad Shubham on 78th Rank #agra
आगरालीक्स …देश के टॉप 100 युवा उद्यमियों में आगरा के इशेंद्र और फिरोजाबाद के शुभम शामिल हैं। इनोवेशन आईडिया और टेक फ्रेंडली काम से कुछ ही सालों में करोड़ों का कारोबार।
अंडर 30 वॉच लिस्ट में देश के 100 युवाओं की सूची हुरुन इंडिया द्वारा जारी की गई है, इसमें 74 वें स्थान पर आगरा के इशेंद्र अग्रवाल हैं। इशेंद्र जयपुर हाउस के रहने वाले हैं, उन्होंने चार साल पहले 2019 में इंडीज्वैल नाम से कंपनी की शुुरुआत की थी, उनकी कंपनी बैंगलूरू से संचालित होती है। इंडीज्वैल में आनलाइन सोने और चांदी के आभूषणों की बिक्री की जाती है, दो बड़ी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और श्रुति हसन उनके जीवा ब्रांड की एंबेसडर रही हैं। बीते साल इंडीज्वैल पर आयकर विभाग ने सर्वे भी किया था और 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय पकड़ी थी।
व्यापार एप से शुभम अग्रवाल ने बनाई पहचान
फिरोजाबाद के शुभम अग्रवाल ने अपने साथी सुमित अग्रवाल के साथ व्यापार एप की शुरुआत की, छोटे और मध्यम व्यवसाय के लिए उन्होंने एकाउंटिंग और इन्वेंट्री एप लांच किया था, अब यह एक एक करोड़ व्यापारियों के मोबाइल में डाउनलोड है। शुभम अग्रवाल 78 वें स्थान पर हैं।
यूपी के आठ युवा शामिल
30 वर्ष तक के देश के 100 युवा उद्यमियों में यूपी के आठ युवा शामिल हैं। इसमें से आगरा और फिरोजाबाद के एक एक युवा हैं।