आगरालीक्स….. आगरा में कई सालों बाद बेड़ई के रेट बढ़े, मिठाई हुई 20 रुपये किलो महंगी, दुधियाओं ने 10 रुपये लीटर बढ़ाए रेट तो देसी घी भी महंगा। जानें नए रेट।
आगरा में लोग सुबह का नाश्ता बेड़ई और जलेबी का करते हैं। बेड़ई और जलेबी के रेट कई सालों से आठ से 12 रुपये प्रति बेड़ई के रेट बढ़कर एक मार्च से 10 से 14 रुपये तक हो गए हैं। छह रुपये में मिलने वाली बेड़ई अब आठ रुपये की हो गई है। देसी घी की बेड़ई 12 रुपये की मिल रही थी इसके रेट 14 रुपये बढ़ाकर कर दिए गए हैं। इसी तरह से जलेबी भी महंगी हो गई है, 200 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाली जलेबी के रेट 20 रुपये तक बढ़ गए हैं।
मिठाई के रेट 20 रुपये तक बढ़े
आगरा में मिष्ठान विक्रेताओं ने दूध के रेट 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने और घी की टिन के रेट 6200 से 7700 रुपये तक पहुंचने पर मिठाई के रेट 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिए हैं। मिठाई के रेट 350 से 460 रुपये तक थे, मिठाई विक्रेताओं ने रेट 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिए हैं।
दूध, दही और पनीर के भी रेट बढ़े
अमूल ने दूध दो रुपये महंगा करने के साथ दही के भी रेट बढ़ा दी है। वहीं, दुधियाओं ने 10 रुपये प्रति लीटर तक दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। इससे दूध, दूध से बनने वाले उत्पाद जैस दही, पनीर और घी के रेट भी बढ़ गए हैं।
साल में दूसरी बार बढ़े मिठाई के रेट
आगरा स्वीटस एंड नमकीन मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के राजकुमार भगत ने बताया कि दूध, देसी घी के रेट बढ़ने से पिछले एक साल में मिठाई के रेट दो बार बढ़ाने पड़े हैं। हर चीज महंगी होती जा रही है, अब कामर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है।