आगरालीक्स…आगरा पब्लिक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में हुई आंतरिक परीक्षा. सौ प्रतिशत रही उपस्थिति
आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में एमबीए, बीबीए, बीसीए, आंतरिक परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन हुआ। ग्रुप के चेयरमैन महेश चंद शर्मा ने छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थति पर छात्रों की सराहना की और शिक्षको को बधाई दी।
परीक्षा नियंत्रक विनीत मिश्रा ने बताया की सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत अनुशासन से परीक्षा दी है। डॉ शेखर गुप्ता ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियां भी बहुत महत्वपूर्ण है अत: परीक्षा के समापन होने के बाद मनोरंजक भ्रमण यात्रा की घोषणा की गई।