आगरालीक्स…(21 June 2021 Agra News) योग हमें शारीरिक रूप से दुरुस्त तथा मांसिक रूप संतुलित बनाता है….डीईआई ने मनाया सातवां योग दिवस
प्रोटोकाल का हुआ पालन
सातवां विश्व योग दिवस दयालबाग शिक्षण संस्थान, दयालबाग, आगरा पूरे उमंग के साथ मनाया गया तथा इसका सजीव प्रसारण भी किया गया. डीईआई का राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई तथा उन्नत भारत अभियान ईकाई ने संयुक्त रूप से कोरोना काल सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम विज्ञान संकाय के लॉन मे आयोजित किया तथा विधार्थी, अध्यापक, व अन्य कर्मचारी YouTube के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े. इस वर्ष का थीम योग फॉर वेलबेइंग्स था. योग दिवस कार्यक्रम मे दयालबाग योग केंद्र योग शिक्षक डा एसडी सिन्हा, संगीता सिन्हा तथा अभिनव सिन्हा ने योग की महत्ता बताते हुए योग विभिन्न आसन व अभ्यास कराया.
योग को अपने दिनचर्या में करें शामिल
कार्यक्रम का शुरुआत विश्वविद्यालय प्रार्थना के साथ हुआ. कार्यक्रम स्थल पर लगभग 25 से 30 प्रतिभागी शामिल हुए तथा दूरस्थ रहकर अपने घर से लगभग 100 प्रतिभागी सपरिवार इस योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. दयालबाग शिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो आनंद मोहन योग दिवस पर अपने उदबोधन मे योग को स्वस्थ जीवन के लिए नितांत ही जरूरी बताया तथा कहा की योग हमें शारीरिक रूप से दुरुस्त तथा मांसिक रूप संतुलित बनाता है। उन्होंने योग को अपने दिनचर्या मे शामिल करने पे बल दिया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कॉर्डिनेटर डा सौरभ मनी ने स्वस्थ समाज की निर्माण के लिए योग को मन से अपनाने की जरूरत बताई. उन्नत भारत अभियांन के कॉर्डिनेटर डा अशोक जांगिड ने कहा कि योग हमे रोग से दूर रखता तथा विषम परिस्थिति मे संबल प्रदान करता है.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ रंजीत कुमार, डा सुनेश्वर् प्रसाद, डा लॉलीन कुमार, डा बृजराज आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन डा निशित गौर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डा अशोक जांगिड़ ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो पी के कालरा, निदेशक, डी ई आई का विशेष योगदान व सहयोग रहा. पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन योग कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा था जिसमें संस्थान के विद्यार्थी प्रतिदिन योग करते हुए वीडियो और पिक्चर्स अपने प्रोग्राम अफसर के जरिये राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ को प्रेषित की जा रही थी। क्षेत्रीय निदेशालय ने संस्थान द्वारा साप्ताहिक योग कार्यक्रम की विशेष सराहना की.