आगरालीक्स..आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ के सीएसके, आरसीबी ने बदले समीकरण। केकेआर का टिकट पक्का। प्लेऑफ के लिए किस-किस का पलड़ा भारी।
केकेआर ने सबसे पहले कटाया अपना टिकट
आईपीएल-2024 के मुकाबले अब प्लेऑफ की दौड़ मे आ गए हैं। केकेआर टी की टीम ने सबसे पहले अपना टिकट पक्का किया है। राजस्थान रॉयल्स काफी समय तक नंबर एक पर रहने के बाद अपने कुछ मुकाबले हारने के बाद नीचे खिसक गई है।
गुजरात, मुंबई, पंजाब बाहर, दिल्ली की राह आसान नहीं
सीएसके और आरसीबी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दौड़ को रोमांचक बना दिया है। तीन टीमें गुजरात, मुंबई और पंजाब पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी बीच में ही टीमें छोड़कर जा रहे
इस बीच इंग्लैंड के क्रिकेटर भी टी-20 विश्वकप की तैयारियों को लेकर स्वदेश लौटने लगे हैं, जहां ईसी विशेष क्रिकेट कैंप लगाएगी। राजस्थान के जोंस बटलर आईपीएल छोड़कर इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। आरसीबी के बिल जैक्स और रीस टॉपली ने भी भारत छोड़ दिया है। मोइन अली, सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और फिल सॉल्ट भी लौटने की तैयारी में हैं।
राजस्थान, हैदराबाद, चेन्नई की स्थिति ज्यादा मजबूत
अब एसी स्थिति में राजस्थान, चेन्नई के बाद हैदराबाद की टीमें अपने मुकाबले जीतती हैं तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। दिल्ली के चांस बेहद कम हैं, जबकि आरसीबी से उम्मीदें बनी हुई हैं।