आगरालीक्स…आईपीएल मैचों में रनों के अंबार। कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं। जानें भारतीय पिचें आखिर हो गई हैं पाटा।
रनों की बारिश में हर प्लान फेल, गेंदबाज असहाय
आईपीएल-2024 के अब तक 46 मैच खेले जा चुके हैं। मैचों पर रोजाना रनों के नये-नये रिकार्ड बन रहे हैं। बिग हिटर्स धुआंधार रन बना रहे हैं। हालत यह हो गई है कि गेंदबाजों की समझ में नहीं आ रही है कि वह किस तरह से गेंदबाजी करें। रनों को रोकने को गेंदबाज और कोच कई-कई प्लान बना रहे हैं, इसमें एक में सफल होते हैं दूसरे में फिर प्लान ढेर हो जाता है।
हैदराबाद ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए
हैदराबाद की टीम ने तो इस इस बार आईपीएल में 120 गेंदों में सबसे ज्यादा 287 रनों का रिकॉर्ड भी बना दिया है और कई बार ढाई सौ रनो के स्कोर को पार किया है। अन्य टीमें भी इस स्कोर को कई बार पार कर चुकी हैं।
टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी टूटा
पंजाब ने 42वे मैच में केकेआर के 261 रनों के स्कोर को बौना करते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया, आठ गेंद बाकी थी। यह स्कोर चेज करना टी-20 मुकाबलों का सबसे बड़ा स्कोर था। जीत का इससे पहले रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 बनाकर जीता था। इस मैच में पंजाब की तरफ से 42 छक्के भी लगे, जो आईपीएल का एक रिकॉर्ड है।
पावरप्ले में बन रहे हैं 100 रन के करीब
पावरप्ले के छह ओवरों में खूब-रनों की बारिश हो रही है, जो टीमें इसमें पिछड़ जाती है, वह मैच में पिछड़ जाती हैं। केकेआर ने तो बिना विकेट खोये 125 रन जड़ दिए थे। दिल्ली 91 रन बना चुकी है।
वनडे विश्वकप को आईसीसी की बनवाई हुई हैं पिचें
भारतीय पिचें जो कभी स्पिनरों की मददगार होती थी लेकिन अब इन पाटा पिचों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि आईपीएल के ज्यादातर मैच उन पिचों पर खेले जा रहे हैं, जिसमें भारत में हुए एकदिवसीय विश्वकप के मैच हुए थे। इन पिचो को आईसीसी ने अपनी देखरेख में बनवाया था कि भारत इन पिचों का लाभ नहीं उठा सकें।
पाटा हो गई हैं पिचे, फायदा आईपीएल के मैचों में
विश्वकप के दौरान पचास ओवरों के मैच में टीमों ने कई बार 400 प्लस के स्कोर पार किए थे। इसी का फायदा अब आईपीएल के मैचों में मिल रहा है।
विश्वकप के मैचों मे होगी बल्लेबाजों की परीक्षा
क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात की आशंका जता रहे हैं कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिचों पर होना हैं, जहां लो स्कोरिंग मैच की पिचें है। इसलिए यहां ताबड़तोड़ रन बना रहे बल्लेबाजों को वहां परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।