Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
ISC’s 12th class Chemistry (First) exam to be held today has been postponed
आगरालीक्स.. आईएससी की 12वीं क्लास की आज होने वाली रसायन विज्ञान (प्रथम) की परीक्षा स्थगित कर दी गई। जानें अब कब होगी परीक्षा।
अपरिहार्य कारणों से स्थगित की परीक्षा
आईएससी की 12वीं क्लास आज रसायन विज्ञान (प्रथम) की परीक्षा होनी थी, जिसे आईएससी ने अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया।
21 मार्च को दोपहर दो बजे से होगी अब परीक्षा
इसकी सूचना प्राचार्यों को भिजवाई, जिसमें कहा गया है कि आईएससी वर्ष 2024 की रसायन विज्ञान (प्रथम) थ्योरी की परीक्षा अब 21 मार्च गुरुवार को दोपहर दो बजे से आयोजित की जाएगी।
बाकी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार
बाकी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। रसासन विज्ञान की परीक्षा के स्थगित होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा