आगरालीक्स…. आगरा में जगमग रोशनी और सतरंगी फूलों से सजा कमला नगर का जगन पार्क मानों बृजधाम हो गया हो। छप्पन भोग के साथ रंग बिरंगे फूलों से सजे श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा और बल्देव जी के फूल बंगले को देख हर भक्त बलिहारी करता दिखा। शंखनाद के बाद मृदंग और मंजीरों संग आरती और फिर उसके बाद संकीर्तन। वहीं रॉक बैंड पर संकीर्तन और रासलीला का मंचन पूरव के साथ पश्चिम में भी कृष्ण की भक्ति में रंगने का संदेश दे रहा था।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का समापन आज कमला नगर स्थित जगन पार्क में फूल बंग्ला, छप्पन भोग व सांस्कृतिक कार्यक्रम संग हुआ। डॉ. अनुराधा शर्मा ने अपनी 20 लोगों की टीम (दूरदर्शन के कलाकारों) के साथ ओडिसी, कथक व भरतनाट्यम के अलावा रासलीला प्रस्तुत की। पद्मश्री डॉ. अनुपम शर्मा के शिष्य देवेन्द्र शर्मा (पद्मस्री) ने तीन लोगों की मंडली के साथ गीत गोविन्द (जय-जय देव हरे) प्रस्तुत किया तो भक्तजन भी झूमने को मजबूर हो गए। इस्कॉन पंजाबी बाड़ा (दिल्ली) के हेड रक्षक माधव प्रभु के नेतृत्व में रॉक बैंड कीर्तन प्रस्तुत किया गया। छप्पन भोग के उपरान्त सबी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हरे कृष्णा हरे कृष्णा… संकीर्तन के साथ हुआ। संचालन द्वारिका इस्कॉन (दिल्ली) के अध्यक्ष अमोग लीला प्रभु ने किया।
यह रहे उपस्थित
बृजमोहन बंसल राहुल बंसल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अमित बंसल, अखिल बंसल, रमा शंकर अग्रवाल, विजय बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, कान्ता प्रसाद अग्रवाल, बृजमोहन बंसल, विकास बंसल, अंता भाई, जिप्पी गोयल, राकेश अग्रवाल, आकांक्षा, भरत शर्मा, अजय तिवारी, कपिल अग्रवाल, वेद प्रकाश बंसल,संजय पार्षद, डॉ. मयंक मित्तल, संतोष मित्तल, अरविन्द स्वरूप दास, हरि प्रभु, राधा श्याम प्रभु लाल सिंह, अनिल चंद्र अग्रवाल, गोपाल नारायण आदि उपस्थित थे।