Jalesar’s Ghungroo businessman was digitally arrested and Rs 23 lakh was transferred…#etahnews
आगरालीक्स…घुंघरू कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट किया. 23 लाख रुपये करा लिए ट्रांसफर. ईडी के नाम से आया था कॉल…जलेसर से बड़ी खबर
आगरा सहित प्रदेश में पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. साइबर अपराधियों ने अब लोगों को डिजिटल अरेस्ट करना शुरू कर दिया है. जिसमें वो कॉल करके अपने शिकार को इस तरह से फंसा देते हैं कि वो कुछ सोच भी नहीं पाता और साइबर अपराधियों की हर बात माकर पैसे ट्रांसफर कर देता है. आगरा में डिजिटल अरेस्ट करके एक शिक्षिका को इतना तनाव आया कि उनकी मौत हो गई. अब एटा के एक कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट करके 23 लाख रुपये की ठगी की गई है.
जलेसर के मोहल्ला सराफ में गिरीश चंद्र बंसल रहते हैं. इनकी कस्बे में ही घुंघरू नाम से स्टोर है. 26 नवंबर को इनके पास व्हाट्सअप कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर धमकाना शुरू कर दिया. कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से विदेश पैसे भेजे गए हैं. इसके बाद साइबर अपराधियों ने कारोबारी को इतना डरा दिया कि दहशत में आकर उसने दो बार में 23 लाख रुपये की रकम उनके खातों में भेज दी.
इतनी बड़ी रकम भेजने के बाद उसे अपने साथ हुए साइबर अपराध की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली जलेसर में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.