3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : 2219.57 KM road pothole free in Agra region #Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में 2219.57 किलोमीटर की सड़कें गड्ढामुक्ति की जा चुकी हैं, आपका क्या कहना है, आपके क्षेत्र की सड़क में तो गड्ढा नहीं है। ( Agra News : 2219.57 KM road pothole free in Agra region #Agra )
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गड्ढामुक्त की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में लोनिवि द्वारा 2224.37 किमी. गड्ढामुक्त लक्ष्य के सापेक्ष 2219.57 किमी. का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 4.8 किमी. का कार्य अवशेष है, जो कि वन विभाग के क्षेत्र में है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को सूचित करते हुए गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा नगर-निगम के अधीन आने वाले मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गये कि सभी जनपदों में तकनीकी टीम से सर्वे कराया जाए साथ ही सभी मार्गों को यथाशीघ्र गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों को दी चेतावनी
जल निगम ग्रामीण द्वारा सड़क की मरम्मत न करने पर मुख्य सचिव को पत्र भेजने के निर्देश दिए साथ ही 05 से 08 दिसम्बर के बीच लोनिवि तथा जल निगम ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से पुनः सर्वेक्षण करने और 10 दिसम्बर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्वालियर मार्ग पर जलभराव की स्थिति के निस्तारण हेतु एनएचएआई को सूचित करते हुए जल भराव की समस्या का निस्तारण कराया जाए। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में 86 मार्गों को नवीनीकृत कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 40 मार्गों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद आगरा तथा मथुरा में मार्ग निर्माण की प्रगति में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गये।