Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Janmashtami 2024 : Advance Booking for C-section Delivery in Agra, 250 Delivery expected #Agra
आगरालीक्स… आगरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सिजेरियन डिलीवरी के लिए अस्पतालों में बुकिंग कराई गई है, 250 से अधिक कान्हा और राधा का जन्म होगा। कई घरों में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजेगी। ( Janmashtami 2024 : Advance Booking for C-section Delivery in Agra, 250 Delivery expected #Agra )
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घर में नया महमान आए, इसके लिए दंपतियों ने पूरी तैयार की है। जन्माष्टमी पर ही डिलीवरी कराने के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया। जिन दंपती की डिलीवरी की तिथि अगस्त के अंत तक है उन्हें जन्माष्टमी के दिन सिजेरियन डिलीवरी कराने का विकल्प दिया गया है।
गूंजेगी कान्हा और राधा की किलकारी
जन्माष्टमी पर सिजेरियन डिलीवरी के लिए अस्पतालों में रविवार रात को ही गर्भवती भर्ती हो गईं। कई ने तो डॉक्टर से शुभ मुहूर्त में ही सिजेरियन डिलीवरी कराने के लिए कहा गया है। एक अनुमान के तहत आगरा में जन्माष्टमी पर 250 से अधिक शिशु का जन्म होगा। कान्हा और राधा के जन्म पर बधाई दी जाएगी।