आगरालीक्स….बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया…जन्माष्टमी पर मिलिए ब्रज के कृष्ण और राधा से आगरालीक्स पर. इनके स्पेशल फोटो पोस्ट के अंदर देखें…सर्टिफिकेट के लिए….
घर—घर में कृष्ण जन्म का उत्साह
जन्माष्टमी पर घर—घर कृष्ण कन्हैया ने जनम लिया है. ब्रज में तो जन्माष्टमी का अलग ही महत्व है. कृष्ण जन्म को लेकर अभी भी हर घर में सजावट है. घर—घर राधा—कृष्ण के स्वरूप हैं. मैया भी अपने लालाओं को देखकर आनंदित हो रही हैं तो वहीं छोटी सी राधा भी सबका मन मोह रही है. आगरालीक्स में जिनके फोटो पब्लिश किए गए हैं, उन बच्चों के सर्टिफिकेट आज शाम 8 बजे तक आगरालीक्स के आफिस होटल गोवर्धन, देहली गेट आगरा पर जाकर ले सकते हैं.