आगरालीक्स…‘जस्टिस फॉर आगरा की बेटी’ कर रहा है तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड. इस पर एसएसपी बबलू कुमार ने कहा—मुकदमा दर्ज, टीमें रवाना.
जानिए क्या हैं मामला
आगरा के दयालबाग स्थित सरन हॉस्पिटल से एक युवक द्वारा युवती को ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाया गया है. युवती नाबालिग बताई गई है और परिजनों ने एक अभियुक्त पर युवती का अपहृत करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने पीड़िता की बरामदगी के लिए आसपास के समस्त सीसीटीवी का अवलोकन किया गया. सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता का एक व्यक्ति के साथ जाना दिखाई दे रही है. जिसकी पहचान पीड़िता के परिजनों के द्वारा अभियुक्त के तौर पर की गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमे संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
सोशल मीडिया पर हुआ मामला ट्रेंड
युवक द्वारा युवती को हॉस्पिटल से ले जाते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके वायरल होते ही ट्विटर पर जस्टिस फॉर आगरा की बेटी तेजी से ट्रेंड हो रहा है. लोग इसको लेकर आगरा पुलिस को भी टैग कर रहे हैं.
एसएसपी ने कहा— मुकदमा दर्ज
मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने वीडियो के जरिए अपनी बाइट दी है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता एवं अभियुक्त पूर्व में साथ काम करते थे. वर्ष 2018 में इसी अभियुक्त के द्वारा पीड़िता को ले जाया गया था. पीड़िता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया था. पुनः 23 फरवरी को उसी अभियुक्त के साथ पीड़िता का जाना बताया गया है. मुकदमा दर्ज कर टीमें रवाना की गई है.