कानपुरलीक्स …..आगरा के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया।
कानपुर में रामकुटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंडित राम बालक मिश्र स्मृति समारोहमें शनिवार को वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा के साथ ही समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे अलग अलग क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा को उनके द्वारा न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्य। न्यूरोसर्जन की अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाएं आयोजित करने के साथ ही न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में समाज के लिए किए जा रहे कार्य। दुर्घटना कम हों, हादसे में ब्रेन इंजरी न हो इसके लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। इसे लेकर कई वर्षों से वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों को रामकुटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में सराहा गया।