एंटरटेनमेंटलीक्स…बॉलीवुड में फिर आया कोरोना. करीना कपूर पॉजिटिव. इनके साथ ये एक्ट्रेस भी संक्रमित. प्री क्रिसमस बैश पार्टी में शामिल हुई थीं ये सभी…
रिया कपूर ने दी थी पार्टी
कोरोना के केस भले ही कम हो रहे हों लेकिन ये अभी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसका नया वैरियंट ओमिक्रॉन ने भी इंडिया में अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. अपडेट न्यूज के अनुसार बॉलीवुड में फिर से कोरोना की एंट्री हुई है और इसकी शिकार हुईं हैं करीना कपूर खान. यही नहीं करीना के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा भी संक्रमित पाई गई हैं. दोनों एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर 9 दिसंबर को हुई प्री किसमस बैश पार्टी में शामिल होने गई थीं. इसमें उनके साथ करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं. बताया जाता है कि इस दौरान दोनों ने कोरोना नियमों का कोई पालन नहीं किया. कोविड पाए जाने के बाद दोनों एक्ट्रेस ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बीएमसी इनके संपर्क में आई और एक्ट्रेस की भी जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में 17 ओमिक्रॉन पॉजिटिव
बता दें कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में तेजी से ओमिक्रॉन के केस मिल रहे हैं. देश में अभी तक 38 ओमिक्रॉन के केस मिल चुके हैं जिनमें से 17 सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. ऐसे में यहां इसका खतरा ज्यादा हो रहा है.