Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Kejriwal withdrew the petition filed in the Supreme Court, produced at 2.30 pm, Anna Hazare also put his opinion on arrest
नईदिल्लीलीक्स…केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली। ढाई बजे होगी सुनवाई। अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या कहा.
केजरीवाल की रिमांड और याचिका के समय पर था क्लैश
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका को वापस ले लिया गया। इस संबंध में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लेश कर रही थी, जिसकी वजह से याचिका वापस लेने का फैसला किया गया।
ईडी को मिले हैं कई दस्तावेज
ईडी को केजरीवाल के घर से उनके घर में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है। साथ ही दो ईडी अधिकारियों के नाम-पते और परिवार की जानकारी का रिकॉर्ड भी उनके घर से मिला है, जिससे उनकी जासूसी किए जाने का अंदेशा है।
वो शराब नीति बना रहा है, इसका मुझे दुख हैः अन्ना हजारे
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था और शराब के बारे में हम लोगों ने आवाज उठाई थी, आज वो शराब नीति बना रहा है, इसका मुझे दुख हुआ, लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने के तौर पर जो होगा वो होगा. सरकार देखेगी, वो सोचेगी। मैं कुछ नहीं कर सकता। आखिर उसको जो गिरफ्तार किया गया है, नाटक हुआ वो उनकी कृति से हुआष