Agra News: Children’s Day celebrated with pomp in Central Agra
Now there is a gathering of domestic and foreign tourists in Ayodhya, 1.12 crore devotees visited Ramlala in two months
अयोध्यालीक्स… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो माह पूरे होने के बीच य1.12 करोड़ भक्तों ने किए श्रीराम के दर्शन…
रोजाना आते हैं लाख-सवा लाख भक्त दर्शन को
अयोध्या में 22 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक एक करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं को भगवान रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। प्रतिदिन मंदिर में एक से सवा लाख रामभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
विदेशी पर्यटक भी आते हैं मंदिर के दर्शन को
ऐसा नहीं है कि अयोध्या आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की ही संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राम लला का दर्शन करने के लिए यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
अयोध्या में रोजगार के अवसरों में तेजी, दुकानों पर भीड़
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से बढ़े रोजी- रोजगार के अवसर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से अयोध्या में रोजी-रोजगार में भी तेजी से वृद्धि भी होने लगी है। पहले सूने रहने वाले दुकानों में अब ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खान-पान, होटल रेस्टोरेंट, सजावटी सामानों की दुकानों पर सैलानियों की भीड़ रहती है।
अयोध्या में मिल रही है अच्छी सुविधाएं
प्रदेश की योगी सरकार तेजी से अयोध्या का विकास करने में लगी है। अयोध्या को फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है। विश्वस्तरीय हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है।