Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Kiara said this about not working with Akshay
एंटरटेनमेंटलीक्स…एक्ट्रेस कियारा आडवानी से बोले लोग—अक्षय के साथ मत करो काम. कियारा ने ऐसे की बोलती बंद
‘पिंच 2 में आएंगी नजर’
अरबाज खान का शो पिंच 2 में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी कायरा आडवानी. उसी शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें कियारा ट्रोलर्स के कमेंट्स का जवाब देती नजर आ रही हैं. अरबाज ट्रोलर्स का कमेंट पढ़कर सुनाते हैं जिसमें लिखा होता है कि कायरा को अक्षय के साथ काम नहीं करना चाहिए. इस पर कायरा कहती है कि ‘लोगों को पता होना चाहिए कि उन्हें अपनी लिमिट कहां क्रॉस नहीं करनी है’. इससे पहले वह अक्षय के साथ गुड न्यूज और लक्ष्मी बाम्ब जैसी फिलमों में साथ काम कर चुकी हैं.
घमंडी कहने पर दिया ऐसा जवाब
वहीं एक ट्रोलर ने कियारा को घमंडी कहा तो कियारा कहतीं है ‘अरे यार ऐसा नहीं है, कोई तो वजह होगी ना. वहीं जब अरबाज ने पुछा कि क्या उन्हें ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है तो वो बोलीं, मैं कहूंगी कि मैं ट्रोलिंग को इग्नोर करती हूं लेकिन लोगों को दूसरे के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए. ये समझना चाहिए कि यार ये भी इंसान हैं, इनके भी इमोशन होते हैं.