Rakshabandhan festival given a boost to business in Agra#agranews
आगरालीक्स…(24 August 2021 Agra News) आगरा में कारोबार को बूस्ट दे गया रक्षाबंधन का त्योहार. दुकानदारों में उत्साह. बोले—नहीं आने चाहिए अब तीसरी लहर
रक्षाबंधन ने दिया कारोबारियों को उम्मीदों का गिफ्ट
कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे आगरा के कारोबारियों को रक्षाबंधन का पर्व किसी गिफ्ट से कम बनकर नहीं आया. रक्षाबंधन पर हुई 50 करोड़ की खरीदारी ने न सिर्फ कारोबार को बूस्ट दिया है बल्कि उम्मीदों के ऐसे पंख लगाए हैं कि अब दुकानदार प्रार्थना कर रहे हैं कि तीसरी लहर नहीं आए. बता दें कि रक्षाबंधन से पहले ही सरकार ने रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश जारी कर दिए थे जिसके कारण आगरा में रक्षाबंधन पर जबर्दस्त सेल हुई. रक्षाबंधन की पारंपरिक मिठाई घेवर से लेकर गिफ्ट्स, गैजेट और कपड़ा कारोबार में उछाल आया.
हालात सामान्य, व्यापारियों ने कहा—मार्केट पकड़ेगा जोर
बता दें कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई बंदी नहीं है. सिर्फ रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कोरोना को लेकर पाबंदियां रहेंगी. ऐसे में सभी दिन बाजार खुलने पर दुकानदार उत्साहित हैं. रक्षाबंधन पर हुई जमकर खरीदारी ने दुकानदारों को उत्साह दिया है. व्यापारियों का मानना है कि अब मार्केट को तेजी मिलेगी, क्योंकि आने वाले टाईम में कई ऐसे त्योहार हैं जो कि व्यापार में छाई मंदी की छाया को पाटने में मदद करेंगे. इनमें सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है जो कि तीन महीने बाद आएगा.
लापरवाही नहीं बरतने की अपील
दुकानदारों का कहना है कि हम प्रार्थना कर रहे हैं कि अब कोरोना की कोई भी लहर नहीं आए और सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो जाए. हालांकि उन्होंने अपील भी की है कि लापरवाही न बरती जाए. बता दें कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में आने की आशंका जताई है. ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है तो कारोबार एक बार फिर से चौपट हो जाएगा.