आगरा के सेंट फ्रांसिस स्कूल, ( हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित) के गेट से सुबह 7 . 45 पर बाइक सवार बदमाशों ने छठवीं के छात्र का नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया। कमला नगर बी ब्लाॅक में किराए के घर में रह रहे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पवन जैन का बेटा सक्षम जैन सुबह सात बजे वैन से स्कूल के लिए गया था। उसके साथ 14 अन्य छात्र थे। वैन से स्कूल के गेट नंबर एक पर उतरने के बाद वह पैदल पैदल गेट नंबर दो की तरफ जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार बदमाश आए और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बाइक पर बीच में बिठा लिया। करीब एक घंटे बाद सक्षम को होश आया तो वह सुल्तान गंज की पुलिया के पास एक कार में पडा हुआ था। कार का शिक्षा खुला होने पर वह बाहर निकल आया और दौडकर सुल्तानगंज की पुलिया पर पहुंच गया। यहां से अपने घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, परिजन उसे लेकर थाना हरीपर्वत पहुंचे।
Leave a comment