नईदिल्लीलीक्स… कृषि कानूनों को लेकर किसान समझौता करने को तैयार नहीं हैं। 14 दिसंबर को भारत बंद,
किसान दिल्ली की सीमाओं को चारों ओर से घेरे हुए हैं। किसानों ने कल (सोमवार) फिर भारत बंद का आह्वान किया है, जिसमें रेल रोको, दिल्ली-जयपुर मार्ग जाम, जिला मुख्यालयों पर एक दिन का उपवास समेत धऱना, प्रदर्शन किए जाएंगे।
किसानों का ट्रैक्टर मार्च
संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने कहा है कि सोमवार की सुबह 11 बजे से किसान राजस्थान के शाहजहांपुर से ट्रैक्टर से मार्च करेंगे और जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी टॉल प्लाजा पर टोल नहीं वसूल होने दिया जाएगा। राजस्थान से दिल्ली की ओर कूच करते किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और पैरा मिलट्री फोर्स, वज्र वाहन, दमकलों को तैनात किया गया है।
पंजाब के किसानों को रोका
पंजाब से आ रहे सैकड़ों किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक लिया गया है। सरकार किसानों को आगे नहीं आने दे रही है। किसानों ने कहा है कि वह 14 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर एक दिन का उपवास रखेंगे।
सिंघु बार्डर पर आज से ही उपवास
साथ ही सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों में भाकियू भानु गुट ने आज से ही सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया है, जिसमें एक किसान आज उपवास पर बैठ गया है। सोमवार को सभी किसान उपवास करेंगे। जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उपवास रखेंगे।
किसान हक मांग रहेः सिद्धू
कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि किसान कोई कर्ज माफी य़ा सब्सिडी नहीं मांग रहे हैं बल्कि अपना हक मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार ने छह हजार रुपये साल देकर पांच सौ रुपये महीने का एक लालीपॉप थमा दिया है।
खास-खास
-किसान 14 दिसंबर को उपवास रखेंगे
-जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा
-जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को जाम भी करेंगे
-किसानों के ट्रैक्टर मार्च को रोकने की तैयारी
-पंजाब से आ रहे किसानों के ट्रैक्टरों को रोका
-16 दिसंबर को पांच सौ ट्रैक्टर ट्रालियां आएंगी
-हरियाणा के टोल प्लाजा कल फ्री कर दिए जाएँगे
-सिंघु बार्डर पर घने कोहरे और सर्दी में किसान जमे रहे
- किसानों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
- राज्य सरकार किसान आंदोलन पर रख रही पल-पल की नजर