Kolkata’s Lakshmi-Ganesh are attracted for Diwali worship in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(1 November 2021 Agra News) आगरा के लोगों को भा रहे कोलकाता और लखनऊ के बने गणेश—लक्ष्मी. मिट्टी से बनीं मूर्तियां कर रही आकर्षित
कल से शुरू हो रहा पंचोत्सव
दिवाली के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार हैं। बाजारों में भीड़ दिखाई देने लगी है। कल से पंचोत्सव की शुरुआत हो रही है, ऐसे में लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है. दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसे में दिवाली पूजन के लिए भी मिट्टी की मूर्तियों की दुकानों में भीड़ दिखाई देने लगी है. शहर के छिली ईंट रोड पर मूर्तियों की सबसे अधिक दुकाने हैं. यहां एक से बढ़कर एक मिट्टी की मूर्तियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं.
कोलकाता और लखनऊ की मूर्तियों की डिमांड
दुकानदार महेश ने बताया दो सालों से व्यापार बहुत ही कम हुआ थाए लेकिन इस बार उम्मीद जागी है. वहीं बाजार में इस बार कोलकाता और लखनऊ की बनी मूर्तियों की मांग अधिक है. इसके अलावा कीमतों में कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है. जो दाम पहले थे, इस बार भी लगभग वहीं दाम हैं. बाजारों में इस बार लक्ष्मी गणेश, सरस्वती, हनुमान, कुबेर, गुजरी के अलावा अन्य मूर्तियों की मांग भी अधिक है. वहीं कोलकाता की बनी मूर्तियों में कई प्रकार के डिजायन लोगों की पसंद बने हुए है. सबसे बड़ी बात यह है कि कोलकाता की बनी मूर्तियों में सफाई और कलर लोगों को लुभा रहे है. इसके अलवा शहर भर में जगह जगह मूर्तियों की दुकाने सज गई है। इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ साफ देखी जा सकती है.