Agra News: Thief stealing cycle wearing school dress in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्कूल ड्रेस पहनकर चोरी कर रहा चोर. स्कूलों के बाहर खड़ी साइकिलों को कर रहा चोरी…सीसीटीवी में हुआ कैद
आगरा में एक ऐसा चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है जो कि स्कूल ड्रेस पहनकर आता है. यह चोर स्कूलों के बाहर खड़ी साइकिलों को चोरी कर रहा है. एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ वलर्ड स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में यह चोर कैद हो गया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है.
साइकिल चोरी करने वाला यह चोर स्कूल ड्रेस में नजर आ रहा है. उसकी पीठ पर बैग भी है. यह चोर आता है और साइकिलों को गौर से देखता है. इसके बाद ऐसी साइकिल दिखाई देती है जिस पर ताला नहीं लगा था. वह उस साइकिल को निकालता है और उठाकर गायब हो जाता है. स्कूल संचालक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जाता है कि इस चोर ने 10 दिन पहले भी इसी अंदाज में एक साइकिल चोरी की थी.