आगरालीक्स… आगरा में पुराने शहर की एक बड़ी जरूरत को केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल) पूरा करने जा रहा है, शहर के केंद्र में सार्वजनिक सेहत के लिए यह सुविधा जरूरी है, अस्पताल तक आसान पहुंच और इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं को लेकर चर्चा है.
आगरा में बदलाव जरूरी है। कभी आप फिल्म देखने रघुनाथ टाॅकीज जाते थे। अब मल्टीप्लेक्स खुल गए तो थ्री-डी और सेविन डी फिल्में देखने वहां जा रहे हैं। इसी तरह पुराने शहर में एक सुपरस्पेशियलिटी और बहुमंजिला अस्पताल भी समय की मांग है। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि इस कमी को केपी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस ने पूरा कर दिया है। पुराने शहर और तंग गलियों में चर्चा है। बाग मुजफ्फर खां रोड, सेंट जाॅन्स काॅलेज के पास ( पुराना रघुनाथ टाॅकीज) में शहर का सबसे बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है। लोग इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं और कहीं न कहीं इस बात की संतुष्टि भी है कि अब किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों में तंग गलियों से निकलते-निकलते अस्पताल तक पहुंचने के बीच सांसें नहीं अटकी रहेंगी। बल्कि नजदीक ही एक सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल होगा जहां तक पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा।
शहर के मध्य विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी
केपी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि क्योंकि यह अस्पताल शहर के मध्य स्थित है इसलिए शहर के किसी भी हिस्से से यहां पहुंच आसान होगी। लोग पुराने बाजारों की ओर से और एमजी रोड होकर भी यहां आ सकेंगे। केपी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल) में न्यूरोलाॅजी, हार्ट, गायनी, आईवीएफ, आॅर्थोपेडिक, मेडिसिन, सर्जरी, आई, ईएनटी, स्किन, एनेस्थीसिया, पीडियाट्रिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी आदि समस्त अलग-अलग विभागों के साथ ही रेडियोलाॅजी, पैथोलाॅजी, ओपीडी, आईपीडी, चैबीस घंटे इमरजेंसी, माइक्रोबायोलाॅजी, सीटी, एमआरआई, मेमोग्राफी, फिजियोथैरेपी, आईसीयू, डायलिसिस और विश्वस्तरीय आईसीयू, माॅड्यूलर आॅपरेशन थियेटर, एनआईसीयू, पीआईसीयू, जनरल वार्ड होंगे। सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे। यह सभी सुविधाएं मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी।