आगरालीक्स …..आगरा में शहर के बीचों बीच खुले केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में गंभीर मरीजों को गोल्डन आवर में इलाज मिल सकेगा। बचेगी जान, वीडियो देखें, जानें हाॅस्पिटल के बारे में।
आगरा में बाग मुजफ्फर खां रोड, सेंट जाॅन्स काॅलेज के पास पुराना रघुनाथ टाॅकीज में खुले केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में मरीजों को इलाज मिलने लगा है। यहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अत्यानुधिक आईसीयू है। सांस लेने में परेशानी, गुर्दा रोगी, पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीज, प्वाइजन के साथ ही हार्ट अटैक, एक्सीडेंट में घायल मरीजों की इलाज की सुविधा है। हाॅस्पिटल शहर के बीचों बीच है, ऐसे में हाॅस्पिटल तक मरीज को पहुंचाने में बहुत कम समय लगेगा और गोल्डन आवर में मरीज को इलाज मिल सकेगा।
एंजियोप्लाटी से लेकर डायलिसिस की सुविधा
केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ;सुपरस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल है। यहां हार्ट अटैक के मरीजों की एंजियोप्लास्टी से लेकर गुर्दा रोगियों की डायलिसिस की सुविधा है, न्यूरोलाॅजी, हार्ट, गायनी, आईवीएफ, आर्थोपेडिक, मेडिसिन, सर्जरी, आई, ईएनटी, स्किन, एनेस्थीसिया, पीडियाट्रिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी आदि समस्त अलग-अलग विभागों के साथ ही रेडियोलाॅजी, पैथोलाॅजी, ओपीडी, आईपीडी, चैबीस घंटे इमरजेंसी, माइक्रोबायोलाॅजी, सीटी, एमआरआई, मेमोग्राफी, फिजियोथैरेपी, आईसीयू, डायलिसिस और विश्वस्तरीय आईसीयू, माॅड्यूलर आपरेशन थियेटर, एनआईसीयू, पीआईसीयू, जनरल वार्ड होंगे। सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे। यह सभी सुविधाएं मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी।