Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
krunal pandya corona positive, match postponed
नईदिल्लीलीक्स(27 July 2021 Agra News)… भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रूणाल पंड्या कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते आज होने वाला भारत—श्रीलंका के बीच टी—20 मैच….।
मैच स्थगित किया गया
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रूणाल पंड्या कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते भारत—श्रीलंका के बीच मंगलवार रात आठ बजे होने वाला टी—20 मैच स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसे में अब आगे होने वाले मैच पर भी संशय के बादल हैं।
पहला मैच भारत ने जीता था
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। वहां टी—20 मैच चल रहे हैं। पहला मैच भारत जीत चुका था। दूसरा मैच मंगलवार को होना था। लेकिन इससे पहले ही आलराउंडर क्रूणाल पंड्या आरटी पीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मैच को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
नहीं जा पाएंगे खिलाड़ी
आलराउंडर क्रूणाल के संक्रमित होने के बाद सूर्य कूमार यादव और पृथ्वी शॉ को भेजा जाना था लेकिन अब उनके जाने पर भी संशय बना हुआ है।
पहले मुकाबले में की थी बेहतरीन गेंदबाजी
श्रीलंका के साथ खेले गए टी—20 के पहले मैच में क्रूणाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट लिया था। तीन रन नाबाद बनाए थे।