आगरालीक्स …..आगरा में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया है। सपा नेत्री क्षमा जैन सक्सेना के खिलाफ थाना नाई की मंडी में एनसीआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एक दुकान पर चुनाव प्रचार के पोस्टर लगवा दिए थे।
सपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में क्षमा जैन सक्सेना का दक्षिण सीट से नाम था। इसके बाद आई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खेमे की लिस्ट में इस सीट से कोई नाम नहीं था। क्षमा जैन चुनाव प्रचार में लगी हैं। उनकी तरफ से नाई की मंडी में जमील की दुकान पर पोस्टर लगवाए गए।
पुलिस ने पोस्टर हटवाए। जमील ने बताया कि उससे पोस्टर लगवाने की अनुमति नहीं ली गई। उसने पुलिस को यह लिखित में भी दिया। इस पर थाना नाई की मंडी के एसआई मुकेश कुमार ने एनसीआर दर्ज कर ली। उनके खिलाफ धारा 171 (ज) में एनसीआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि सपा नेत्री ने बिना दुकान स्वामी की अनुमति के अपने चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर लगाए। इस पर यह कार्रवाई की गई।
Leave a comment