आगरालीक्स… आगरा में चुनाव के लिए बडे स्तर पर शराब खरीदी गई है। पुलिस ने 25 लाख की शराब और लग्जरी गाडी सहित तीन लोगों को पकडा है, शराब किसने मंगाई थी, इसकी जांच की जा रही है।
शुक्रवार सुबह सीओ छत्ता बीएस त्यागी के नेतृत्व में एसओजी, क्राइम ब्रांच, थाना एत्माद्दौला और थाना खंदौली पुलिस की टीम ने नंदलालपुर के पीछे प्रकाश कोल्ड स्टोरेज के पास बने एक गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को करीब 210 पेटियां शराब मिली जो हरियाणा मार्का हैं। पुलिस ने तीन तस्कर भी पकड़े है जिनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम देवेन्द्र उर्फ गोरथी शिवहरे पुत्र सत्यनारायण निवासी नाई की मंडी, गोविंद पुत्र हुकुम सिंह गांव मणी थाना डौकी और मुकेश निवासी गांव बरी, थाना फरह, मथुरा है।
चुनाव के लिए शराब का स्टॉक

Leave a comment