Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
Agra News : Green Field Industrial City in 1058 acre land, IT Sector Industry establish #Agra
आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में विश्वस्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी 1058 एकड़ में विकसित होगा, आईटी सेक्टर की इंडस्ट्री लगेंगी। जमीन लगभग तय, एक्सपोर्ट यूनिट लगेंगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। ( Agra News : Green Field Industrial City in 1058 acre land, IT Sector Industry establish #Agra)
केंद्र सरकार ने 12 विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने को मंजूरी दी है जिससे 10लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। ये औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत बनाए जाएंगे अब आगरा में आईटी आधारित तथा अन्य उद्योगों की राह खुल गई है, नॉन पॉलियूटिंग कैटेगरी उद्योग स्थापित किए जाएंगे।
रहनकलां में 1058 एकड़ जमीन पर विकसित हो सकता है स्मार्ट सिटी
आगरा में रहनकलां में 1058 जमीन है, इसे फिल्म निर्माता संजय खान द्वारा थीम पार्क के रूप में विकसित कराया जाना था लेकिन काम आगे नहीं बढ़ सका। आगरा के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने आगरा में इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाने हेतु लगाए जाने वाले उद्योगों को चिन्हित करने, लैंड बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि हेतु प्लानिंग कर रूपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को निर्देशित किया।
बैठक मेंएनजीटी, सुप्रीम कोर्ट,टीटीजेड इत्यादि की गाइडलाइन के बारे में जानकारी ली, मंडलायुक्त महोदया ने उपरोक्त के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्लास उद्योग, फाउंड्री उद्योग आदि उद्योग स्थापित किए जाने हेतु दी गई नियमों में छूट, तथा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन जनहित याचिकाओं तथा उनके प्रभाव के बारे में अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि दस गुना पेड़ लगाए जाने के बाद ही पेड़ कटान की अनुमति मिलती है, उन्होंने यूपीसीडा के एक 1100 एकड़ के लैंड बैंक की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लैंड बैंक में कुछ पेड़ों के होने से उपयोग नहीं किया जा सका अब पुनः यूपीसीडा ने वृक्षों को छोड़कर रिवाइज़ प्रस्ताव तैयार किया गया है।