The first test match of the India-Australia series will start
Lakhimpur Kheri: Union minister’s son did not appear before the crime branch
लखनऊलीक्स (08th October 2021)… क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा. नेपाल भाग जाने की आशंका. पुलिस ने चिपकाया दूसरा नोटिस.
लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्र आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस ने मंत्री के घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह नेपाल चला गया है।
क्राइम ब्रांच के सामने होनी थी पेशी
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने कल एक नोटिस भी चस्पा किया था। आज सुबह उसे जाना था लेकिन वह नहीं गया।
पुलिस ने दी दबिश
आईजी लक्ष्मी सिंह ने आशीष को पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी।
मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
इधर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य पार्टियों के नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्हें बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।