ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, और ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज) का ‘रियल एस्टेट टायकून’ बाबा दीवान से प्रगाढ़ संबंध हैं। दीवान के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से भी अच्छे संबंध हैं। ये लोग मिलकर सट्टेबाजी कर रहे हैं।
20 जून, 2013 को ललित मोदी द्वारा डेविड रिचर्डसन को किया गया मेल “मुझे कुछ इन्फॉर्मेशन मिली है। मैं आप तक पहुंचा रहा हूं। मुझे पता चला है कि तीन खिलाड़ी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना के रियल एस्टेट टायकून बाबा दीवान (HDIL) से गहरे संबंध हैं। बाबा दीवान बहुत बड़े सट्टेबाज माने जाते हैं। मैं इन तीनों खिलाड़ियों को किसी भी आईपीएल टीम में हिस्सा लेने पर बैन करवाना चाहता हूं।”
“मुझे सूत्रों से पता चला है कि इन तीनों खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपए तक का कैश या फ्लैट दिया गया है। सुरेश रैना को दिल्ली के वसंत विहार या नोएडा में फ्लैट जबकि रवींद्र जडेजा को समंदर के किनारे स्थित बांद्रा (मुंबई) में बन रही एचडीआईएल की नई बिल्डिंग में फ्लैट दिया। वहीं, ड्वेन ब्रावो को कैश मिला है। बाबा पर कड़ी निगाह रखनी होगी। वह (बाबा) एक मैच पर एक से 20 करोड़ रुपए तक की सट्टेबाजी लगाने के लिए मशहूर है। यह इन्फॉर्मेशन गलत हो, लेकिन यह सूचना सही है तो इन तीनों के अलावा कई अन्य लोग भी सट्टेबाजी में शामिल हो सकते हैं।
Leave a comment