
एसएन इमरजेंसी में शुक्रवार सुबह पफीरोजाबाद के मरीज राम नरेश को भर्ती किया गया था। यहां जूनियर डॉक्टर आदित्य पर इलाज न करने के आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने मारपीट कर दी थी, इसके चलते तीन घंटे तक इमरजेंसी में इलाज बंद रहा, पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकडे जाने के बाद ही जूनियर डॉक्टरों ने हडताल समाप्त की थी। इस मामले मेें आरोपी पफीरोजाबाद निवासी कुंवर पाल, सत्यवीर और भगत सिंह पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट 2013 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
Leave a comment