आगरालीक्स…आखिरी फोटो, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में मौत.
दिल्ली के उत्तम नगर सुभाष पार्क गली नंबर तीन के रहने वाले 41 साल के ओम प्रकाश अपनी पत्नी पूर्णिमा, 9 साल की बेटी अहाना, दो साल के बेटे विनायक के साथ कार से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। कुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लौट रहे थे।
कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही डीसीएम में जा घुसी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार देर रात कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई। इसके बाद पलटते हुए दूसरी तरफ जा पहुंची, इसी दौरान डीसीएम आ गई। कार से डीसीएम टकरा गई।
हादसे में पूरे परिवार की मौत
हादसे की तेज आवाज होने के बाद पुलिस पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में ओम प्रकाश, उनकी पत्नी के साथ ही बेटी और बेटों की मौत हो गई। ओमप्रकाश मूलरूप से चंपारण थाना मोतिहारी के गांव छतौनी के रहने वाले थे।