आगरालीक्स आगरा में कोहरे के साथ गलन भरी सर्दी, जानें कैसा रहेगा आज मौसम।
आगरा में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही ठंडी हवा चल रही है, सुबह का तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
14 जनवरी तक छाएगा कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 14 जनवरी तक कोहरा छाएगा, न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री के बीच रहेगा। अभी सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।
आईएमडी का पूर्वानुमान
09-Jan 6.0 17.0 Partly cloudy sky Moderate to Dense fog in the morning Possibility of very Light Rain Drizzle
10-Jan 7.0 17.0 Shallow Fog
11-Jan 8.0 18.0 Shallow Fog
12-Jan 7.0 18.0 Shallow Fog
13-Jan 6.0 19.0 Fog
14-Jan 6.0 19.0 Fog