Saturday , 22 February 2025
Home agraleaks Lions Club Prayas, Rotary Grace celebrated Teacher’s Day with service work#agranews
agraleaksआगराटॉप न्यूज़सिटी लाइव

Lions Club Prayas, Rotary Grace celebrated Teacher’s Day with service work#agranews

आगरालीक्स(05th September 2021 Agra News)… जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित. बच्चों की हाईस्कूल की फीस भी दी. कुछ इस अंदाज में आगरा में मनाया गया शिक्षक दिवस.

रोटरी क्ल्ब आगरा ग्रेस ने शिक्षकों को किया सम्मानित
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने शिक्षक दिवस पर दयालबाग स्थित एक पहल स्कूल के 12 शिक्षकों और सहयोगी शिक्षकों को सम्मानित किया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षार्थी के पूर्वज्ञान और सामथ्र्य को समझकर उसे शिक्षित बनाना शिक्षक के ही वश की बात है। एक पहल स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बताया कि एक पहल स्कूल में बेहद गरीब और मजदूर वर्ग परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इनके ख्वाब आसमान छूते हैं। इनमें से कोई डाॅक्टर और इंजीनियर बनना चाहता है तो कई ऐसे भी हैं जो बाल आविष्कारक हैं। इन बच्चों ने स्कूल की लैब में ही आॅटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर, स्ट्रीट लाइट्स, टेस्ला काॅइल और हाइड्रो पावर प्लांट जैसे कई प्रोजेक्ट बना डाले हैं। बच्चों की प्रतिभा के बारे में जानकर डा. जयदीप मल्होत्रा भी आश्चर्य में पड़ गईं। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा की तो अपने संदेश में बच्चों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सभी कुछ था स्कूल में
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से डा. नरेंद्र मल्होत्रा, सचिव अशु मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, बबिता अग्रवाल, मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, मीनल गोयल, नीलम मेहरोत्रा, संगीता बंसल, माधुरी गुप्ता, मंजरी गोयल आदि विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का हाल देखा। क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी से लेकर शिक्षण संस्थान को परिपूर्ण पाने पर सभी ने प्रशंसा की। इसके बाद शिक्षिका श्वेता जैसवाल, निशा शर्मा, दयाल प्यारी, नेहा, ज्योति, आशी, शिक्षक अभिषेक, नवीन और केके को उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक मनीष राय ने बताया कि सभी शिक्षक विद्यालय के लिए समर्पित हैं। इनमें से कई बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कई सहयोगी शिक्षक हैं, जो काॅलेज में पढ़ते हैं और समय निकालकर बच्चों को पढ़ाने आते हैं।

दयालबाग स्थित एक पहल विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब आगरा प्रयास से स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद क्लब पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक

लायंस क्लब प्रयास ने स्पांसर की फीस
इसके बाद लायंस क्लब प्रयास ने हाईस्कूल विद्यार्थियों की बोर्ड फीस स्पांसर की। धनराशि का चेक क्लब के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल, सचिव दिनेश मांगलिक, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चार्टर्ड सचिव विनीत खेड़ा, कोआॅर्डिनेटर अशु मित्तल, पूनम सचदेवा, संजय गोयल, दिव्या गोयल, तनुजा मांगलिक, शिवांगी अग्रवाल, मयूरी मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, शीना कोहली, विद्या गोयल, मीनाक्षी मोहन आदि ने निदेशक मनीष राय और ईभा को भेंट किया। इसके बाद क्लब पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए। इस बीच विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों में आर्यन को प्रथम, संजना को द्वितीय व कंचन को तृतीय पुरस्कार मिला। फूड फॉर लाइफ इस्कॉन आगरा की ओर से भोजन के पैकेट और खाने-पीने की वस्तुएं भेंट की गईं।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: Theft of pipes installed in RBS metro station. Case registered against unknown thieves…#agranews

आगरालीक्स…आरबीएस मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी. अज्ञात चोरों के खिलाफ...

टॉप न्यूज़

Agra News: The Agra Taj Car and Bike Rally tomorrow in Agra, there will be a race between 75 bikes and 50 cars

आगरालीक्स…आगरा में रफ्तार का महाकुंभ कल, 75 बाइक और 50 कारों के...

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

error: Content is protected !!