आगरालीक्स… आगरा में 24 घंटे में 115 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, बिजली के 73 फीडर ठप हो गए हैं, इससे बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। इससे पहले ही दिन आगरा जयपुर फ्लाइट रदृद, हर तरफ जाम और पानी से लोग कैद हो गए हैं।
आईएमडी के रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार सुबह 8 .30 बजे से गुरुवार सुबह 8 .30 बजे तक आगरा में 115. 4 एमएम रिकॉर्ड की गई है। वहीं, रात से हो रही बारिश के बाद आगरा जिले के 73 पफीडर ठप हो गए, इससे शहर से लेकर देहात में घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है, लोग बिजली के साथ ही पानी न आने से परेशान हैं।
4 की मौत, मासूम मलबे में दबी

रात भर हुई बारिश से आगरा के मलपुरा में धनौली के अजीजपुर गांव में संजय का मकान ढह गया, मलबे में चार साल की बेटी डॉली के साथ परिवार के पांच सदस्य दब गए, उन्हें बाहर निकाल लिया गया, डॉली को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। एत्मादपुर के नगला काले में 48 साल के लक्ष्मण खेत पर सो रहे थे, रात में हुई बारिश से मिटटी की दीवार लक्ष्मण सिंह पर भरभरा कर गिर गई। हादसे में लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई है। एत्मादपुर के बरहन रोड स्थित गांव गढी महासिंह के पास केसरी कोल्ड के पास गहरे गड्ढे में डूबने से गांव रसूलपुर निवासी22 बर्षीय नितिन पुत्र प्रमोद व रामकोशल पुत्र शंकरलाल की मौत।
आगरा जयपुर फ्लाइट रदृद

26 जुलाई से आगरा से जयपुर फ्लाइट शुरू होनी थी, रनवे पर जलभराव के बाद फ्लाइट रदृद कर दी गई। 26 जुलाई से शुरू हो रही आगरा जयपुर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन आएगी, जयपुर से 6 .50 पर उडान भरकर आगरा में आठ बजे फ्लाइट पहुंचेगी। एलायंस एयर की फ्लाइटआगरा से सुबह 8 .30 बजे उडान भरकर फ्लाइट 9 .30 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।
ये था किराया
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये