आगरालीक्स.. आगरा में बारिश के दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में दो की मौत, कार के सामने कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर पलटी, भीषण हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हैं।
गुरुवार सुबह से आगरा में बारिश हो रही थी, डौकी क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार के सामने कुत्ता आ गया, उसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर पलट गई। कार सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर एक्सप्रेस वे पर जा रहे अन्य वाहन रुक गए, घायलों को कार से बाहर निकाला गया। इसमें दो की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त 26 वर्षीय शिवांगी और 40 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। कार में चार लोग सवार थे। सभी सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। ये सभी लोग नोएडा से लखनऊ जा रहे थे।
21 जुलाई को टकराई कार
21 जुलाई 2018 को आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दो कार भिडी, भीषण हादसे में एक की मौत हो गई, तीन लोग घायल हैं।
शनिवार सुबह मथुरा के बलदेव में माइल स्टोन 132 के पास आगरा की तरफ जा रही टाटा एस्कॉर्ट कार में पीछे से तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड गए। हादसे में टाटा एस्कॉर्ट कार सवार अंकुर बख्शी की मौत हो गई। जबकि महिला शिल्पी खुराना घायल हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार गंगाराम और मनोज निवासी मथुरा घायल हो गए।
टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस आगरा के प्राइवेट अस्पताल रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में चार की मौत
15 जुलाई 2018 को आगरा से जा रही सेंट्रो कार यमुना एक्सप्रेस वे पर खडे ट्रक में घुस गई, भीषण हादसे के बाद कार को काटकर चार शवों को बाहर निकाला गया, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग, पुलिस और टोल कर्मियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
रविवार को आगरा से एक सेंट्रो कार जा रही थी, कार में छह लोग सवार थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर राया इंटरचेंज के पास माइल स्टोन 113 पर एक्सप्रेस वे पर खडे ट्रक में पीछे से जा घुसी। तेज आवाज के साथ चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग और टोल कर्मी आ गए। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, हादसे के कुछ देर बाद ही कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पडा, क्रेन से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
दिल्ली जा रहा था परिवार
हादसे में मैनुद्दीन पुत्र मुसाफिर अली निवासी अहमद नगर जाजमऊ कानपुर,अब्दुल रहीस पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मीरपुर छावनी कानपुर,शाहजहां बेगम पत्नी अब्दुल वहीद निवासी मीरपुर छावनी कानपुर व शाहजहां बेगम निवासी लारबजिया जाजमऊ कानपुर की मौत हो गई। ये सभी कानपुर के रहने वाले हैं और कानपुर से सुबह दिल्ली जाने के लिए निकले थे। आगरा आने के बाद ये कार से यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे।